Home remedies for hair growth and thickness at home: बाल होंगे लंबे और शायनी इस्तमाल करे ये आसन घरेलू नुस्खे
बालों का झड़ना आज कल ये बहुत बड़ी समस्या हो गई हे चाहे वो बच्चा हो या फिर बड़ा ये समस्या हर किसी में दिख रही है जिस वजह से हम बाहोत परेशान रहते ही लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नई हे आज हम इस लेख में जानेंगे की बालों को झड़ने से कैसे रोकें तो चलिए जानते हे 1 प्याज और चाय पत्ती अगर आपके बाल सफेद हो रहे हे तो प्याज आपकी इस समस्या को भी खत्म करेंगे और साथ ही चाय पत्ती आपके बालों को सिल्की बनाएंगी आपको एक स्टील के पतेले में पानी गर्म कर ने रख दे ना ही फिर उसमे चाय पत्ती मिलाकर उसे उबाल लेना हे फिर प्याज को मिला कर 30 मिनिट तक धीमी आंच पर पकने दें फिर ठंडा करने रख दे ठंडा होने के बाद उसे छान के उसे एक बोतल में स्टोर करे और हर रात में बालो की मालिश करे 2 चावल आपके बालों के अनेक समस्याओं के लिए चावल आपके लिए एक वरदान ही चावल में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट बालो को मजबूती देता हे साथ ही बालों को डेंड्रफ फ्री बनाता हे आपको 1 कटोरी चावल।ले ना ही और उसमे 2 ग्लास पानी मिलना हे तकरीबन 5 मिनिट तक उसे धीमी आंच पर पका कर उसमें चावल का पानी निकल लेना हे इस पानी ...