Morning good habits in 66 day's: सुबह की अच्छी आदतें 66 दिनो में जो आपको सफल व्यक्ति बना देंगी

 जब हमने से मैक्सिमम लोग सुबह बार-बार स्नोज का बटन दबाकर खराटे मार रहे होते हैं तब वर्ल्ड क्लास लीडर बिजनेसमैन सुबह 5:00 बजे उठकर अपने दिमाग को अपने दिल को और हेल्थ को इंप्रूव कर रहे होते हैं तो आज हम इस लेख में जानेंगे सुबह उठने के फायदे जो एक व्यक्ति को सफल व्यक्ति बनाती है 


Use 20/20/20 formula आप सबसे पहला सवाल यह आता है कि इतनी सुबह उठ कर हम क्या करें? तो हमें 5:00 बजे से एक रूटीन फॉलो करना है जिससे हम victory hour कहते हैं हमें 20:20 मिनट को तीन भागों में बांटना है 

1.5:00 से 5:20 तक हमें एक्सरसाइज करनी है high intensity exersise जिससे हमें पसीना आता हो अगर हम उठते ही एक्सरसाइज करते हैं तो हमारा focus बहुत ज्यादा increase हो जाता है जब हम एक्सरसाइज करते हैं तब हमारे दिमाग BDNF( brain derived ncurotrophic factor) रिलीज होता है और यह केमिकल हमारा तनाव काफी हद तक कम कर देता है


2.5:20से 5:40 हमें reflect करना है यानी अगर इस टाइम में रोबीन शर्मा हमें सजेस्ट करते हैं कि हमें जनरलिंग करें और हमारे गोल्स को नोटबुक में लिखिए और हमें आज क्या-क्या करना है यह भी लिखें इस वक्त तो हमें मेडिटेशन या प्लानिंग भी कर सकते हैं इस वजह से हमारे लाइफ में ज्यादा क्लेरिटी मिलती है कि हमें क्या-क्या अपनी लाइफ में अचीव करना है  


3.5: 40 से 6:00 इस वक्त में हमें बुक्स पढ़नी चाहिए महान लोगों की चरित्र पढ़ सकते हैं 

Twin cycle of elite performer आम लोगों को बचपन से यह बताया गया है कि हर चीज को कंप्लीट करने के लिए हमें ज्यादा टाइम देना होगा लेकिन रोबिन शर्मा कहते हैं कि एक सफल आदमी का रूटीन (वर्क- रेस्ट) संतुलित रहता है हमारी ग्रोथ सिर्फ तभी नहीं हो रही होती है जब हम काम कर रहे होते हैं बल्कि तभी भी होती रहती है जब हम आराम कर रहे होते हैं हम में से कई लोग रेस्ट को ग्रोथ नहीं मानते लेकिन author सजेस्ट करते हैं कि हमें रेस्ट करना चाहिए


  The 4 interior Empire ये concept  कहता है कि फुल फिल्म या ट्रॉली हैप्पी होने के लिए हमें 4 इंर्पोटेंट चीजों में अच्छा होना है और इसे author ने 4 interior Empire का नाम दिया है

Mind set आजकल हर मोटिवेशनल स्पीकर हमें सजेस्ट करता है कि माइंड से रिलेटेड तनाव कम करिए इससे हमें 25% हैप्पीनेस मिलती ह

Heart set हमारा दिल हमारी इमोशनल जीवन से जुड़ा होता है तो इसलिए हमें हमारी टीम को अच्छी बातों में उलझा ए रखना है ना कि तनाव भरी बातों में

Health set जब हमारी हेल्थी अच्छी नहीं है तो हमारी सभी एक्टिविटी यूजलेस है इसलिए हमेशा तंदुरुस्त ही रहे

Sool set हर रोज हम हमारी लाइफ में इतने बिजी होते हैं कि हर चीजों के पीछे भागते रहते हैं outher बोलते हैं कि हमें हर सुबह को शुरवात साइलेंट में करनी चाहिए 

Habit installation protocol रोबिन हमें कहते हैं कि किसी भी एक्टिविटी को हैबिट बढ़ने के लिए 66 दिनों का वक्त लगता है जो 9 हफ्ते के बराबर एक हैबिट को अपने अंदर इंस्टॉल करने के लिए हमें तीन स्टेजो से गुजरना पड़ता है 

Distructon phase इन पर 3 हफ्ते में हम हमारे पुराने आदतों को खत्म करते हैं और नए आदतों को अपनाते हैं जो शुरू के स्टेज में ज्यादा मुश्किल स्टेज है 

 Installation phase यह 3 हफ्ते का स्टेज है और इस देश में हम खुद से पूछ लगेंगे कि यह हम कर ही क्यों रहे हैं और हमारा मन इसे खत्म करने को कहता है लेकिन हमें इसे चालू रहने देना है

integration phase यह आखिरी के 3 हफ्ते का स्टेज हमारे लिए काफी आसान होता है अब हमें सुबह उठने के लिए हां ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं पड़ती अब हमारा ब्रेन हमें 5:00 बजे बिना अलार्म के उठा देगा


उसको तो हमने इस लेख में 4 स्टेप को जाना जो आपको एक सफल व्यक्ति की कैटेगरी में शामिल करते जो आपको सफल बनाते हैं



 

Comments

Popular posts from this blog

5 आसान तरीके जो आपको belly fat घटाने में मदत करेंगे

सर्दियों में यूज करे 4 बेहतरीन घर पर बने राइस स्क्रब स्किन पर आयेगा निखार

योगा आसन in hindi योगा के प्रकार और उसके फायदे