सर्दियों में यूज करे 4 बेहतरीन घर पर बने राइस स्क्रब स्किन पर आयेगा निखार
सर्दियों में यूज घर पर बने ये 4 राइस स्क्रब स्किन पर आयेगा ग्लो एवम चेहरा दिखेगा सुंदर
Rice scrub for face: त्वचा को सुंदर बनाने के लिए आप अपने घर पर बना राइस स्क्रब का इस्तमाल करे
चावल के आटे का अक्सर लोग हलवा रोटी या पराठा बनाते हे लेकिन चावल का आटा हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हे चावल।के आते का उपयोग कई त्वचा संबंधी समस्ययोको दूर कारने मे मदद करता हे चावल का आटा डेड स्किन सेल्स को भी रिमूव करता हे त्वचा की धूल मिट्टी को भी निकलता हे साथ ही एक्स्ट्रा ऑयल को भी रिमूव करता हे। चावल का आटा स्किन को क्लीन बनाता हे और उसे गहरीसे साफ करता हे चावल का आटा सर्दियों में होने वाली रूखी त्वचा को और ड्राय त्वचा को ठीक करता हे ।आप चावल के आटे का फेस मास्क भी बना सकते हो और उसका स्क्रब भी बना सकते हो आप घर पर बिना किसी कैमिकल मिलाए घरेलू उपाय से आपने त्वचा को ग्लोइंग बना सकते हो ।तो चलिए जानते ही चावल के आटे स्कर्ब कैसे बनाए
1] चावल का आटा और एलोवेरा
चावल का आटा और एलोवेरा का स्क्रब आप घर पर बना सकते हो । आपको केवल चावल का आटा लेना हे और उसमे एलोवेरा जेल को मिक्स कर के अपने चेहरे पर 3 से 4 मिनिट तक स्क्रब करना ही फिर चेहरा अच्छी तरह धो कर पोंछ लेना हे ।इस से आपके चेहरे पर निखार आता ही और साथ ही आपके चेहरे पर मौजूद फंगस इंफेक्टन भी कम होता हे । आप इसे सप्ताह में 2 बार यूज कर सकते हो। इसे लगाकर थोड़ा सूखने दे और फिर साफ पानी से चेहरा धो ले ।इसका इस्तेमाल सप्ताह में 1 से 2 बार कर सकते हो
2] चावल का आटा और गुलाब जल।
चावल के आटे में गुलाब जल मिक्स करके आप इसका स्क्रब बना सकते हो ।इस के लिए आपको 2 - 3 चम्मच चावल के आटा ले और उसमे गुलाब जल मिलाकर कर उसे अपने चेहरे पर 2 से 3 मिनिट तक हल्के हांतो से लगाए फिर चेहरे साफ करले ।आप।इसे सप्ताह में 1 बार कर सकते हो
3]चावल का आटा और ग्रीन टी
ग्रीन टी में चावल का आटा मिलाकर आप इसका स्क्रब बना सकते हो।इसके लिए 1 बड़ा चम्मच चावल का आटा लेना हे और उसमे ग्रीन टी को मिलाकर उसका पेस्ट बनाना ही और अपने चेहरे पर स्क्रब करना ही 3 मिनिट तक करते रहे फिर चेहरा साफ पानी से अच्छी तरह धो ले।इसे कारने से आपकी त्वचा पर निखार आता ही और साथ ही आपके चेहरे पर के दाग धब्बे को हटा ते हे जो आपका चेहरा बिल्कुल सुंदर बना देता हे
4] चावल का आटा और कच्चा दूध
चावल का आटा कच्चे दूध में मिलाकर उसे अच्छी तरह से मिक्स कर ले फिर 2 से 3 मिनिट तर उसे हल्के हातों से स्क्रब करे। इसे आप अपने गर्दन पर भी लगा सकते हो । इसे करने से आपकी त्वचा पर निखार आएगा और साथ ही ऑयल स्किन से आपको छुटकारा मिलेगा
तो आप भी अपनी स्किन को क्लीन और ग्लोइंग खूबसूरत बनाने के लिए चावल के आटे से बने स्क्रब का इस्तेमाल कीजिए।लेकिन ध्यान रहे आपको इसका इस्तेमाल सप्ताह में सिर्फ 1 या 2 बार करे ज्यादा कारने से आपकी त्वचा ईरेटेड हो सकती हैं


Comments
Post a Comment